यूपी के अमेठी में खेत गई दलित किशोरी से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

0
201

अमेठी। यूपी के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय दलित किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि गांव में पीड़िता के ही घर के सामने दुर्गा पूजा का पंडाल लगा था। पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, दुर्गा पूजा में डीजे बजाने वाले युवक मोनू ने तीन अक्टूबर को उसकी 15 साल की बेटी के साथ कथित तौर पर उस समय बलात्कार किया, जब वह रात करीब नौ बजे शौच के लिए खेत में गई थी। पिता के अनुसार, आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा और यही कारण है कि उसने घटना की शिकायत फौरन नहीं की थी। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Previous articleयूपी सरकार सरकार को तीन महीने में ”दान विपत्र” से मिला 477.54 करोड़ रुपये का राजस्व
Next articleकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन, असम को बाढ़ मुक्त करने के लिए कही यह बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here