लखनऊ पहुंचे रामपुर विधायक आजम और बेटा अब्दुल्ला, विधानसभा सदस्यता की ली शपथ

0
197

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर सदर के विधायक मोहम्मद आजम खान ने सोमवार को अपने विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र के पहले विधायक पिता-पुत्र को अपने चैंबर में विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।

विभिन्न आपराधिक मामलों में सीतापुर में जेल में निरूद्ध रहते हुए आजम ने इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर से जीत हासिल की थी। दो साल से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद उन्हे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। आजम के पुत्र अब्दुल्ला ने रामपुर जिले की टांडा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था। आजम ने हाल ही में रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।

Previous articleयूपी में विकास की भव्य इमारत तैयार करेगी योगी सरकार: राज्यपाल आनंदीबेन
Next articleसपा विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल, सीट बदलने को लेकर विधानसभा प्रमुख सचिव को लिखा लेटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here