प्रथम लेखराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को मुकाबला राजनगर क्रिकेट एक्सटेंशन और जूनियर बालाजी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ । जिसमें बालाजी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए राजनगर क्रिकेट एक्सटेंशन जूनियर ने निर्धारित 40ओवर में 376 रन 6 विकेट खोकर बनाए। उन्नत पांडे ने काफी शानदार शतक बनाया और मात्र 100 गेंदों में 147 रन बनाए । अभियुक्त साहू ने गेंद में 67 रन बनाए । अर्ष त्यागी ने रनों की उपयोगी पारी खेली ।

वंश सिंह को दो सफलता प्राप्त हुई । देव सिंह और एकलव्य राठौर को भी एक-एक सफलता मिली । लक्ष्य का पीछा करते हुए जूनियर बालाजी क्रिकेट क्लब 36.4 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । आरवभरतमेस 72 रनों का योगदान दिया । यश कश्यप ने 17 रन बनाए ।लक्ष्य, सार्थक ,अर्णव ,तन्मय भविष्य पाल को दो-दो सफलता मिली । उन्नत पांडे को आज के मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लोचन सिंह और जितेंद्र सिंह यूपी, अंपायर द्वारा दिया गया।

