राजनगर क्रिकेट एक्सटेंशन को मिली जीत

0
34

प्रथम लेखराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को मुकाबला राजनगर क्रिकेट एक्सटेंशन और जूनियर बालाजी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ । जिसमें बालाजी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए राजनगर क्रिकेट एक्सटेंशन जूनियर ने निर्धारित 40ओवर में 376 रन 6 विकेट खोकर बनाए। उन्नत पांडे ने काफी शानदार शतक बनाया और मात्र 100 गेंदों में 147 रन बनाए । अभियुक्त साहू ने गेंद में 67 रन बनाए । अर्ष त्यागी ने रनों की उपयोगी पारी खेली ।

वंश सिंह को दो सफलता प्राप्त हुई । देव सिंह और एकलव्य राठौर को भी एक-एक सफलता मिली । लक्ष्य का पीछा करते हुए जूनियर बालाजी क्रिकेट क्लब 36.4 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । आरवभरतमेस 72 रनों का योगदान दिया । यश कश्यप ने 17 रन बनाए ।लक्ष्य, सार्थक ,अर्णव ,तन्मय भविष्य पाल को दो-दो सफलता मिली । उन्नत पांडे को आज के मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लोचन सिंह और जितेंद्र सिंह यूपी, अंपायर द्वारा दिया गया।

Previous articleअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने किया ताजमहल का दीदार
Next articleभारत हजारों वर्षों से पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में मानता रहा है : योगी