रेल यात्रियों को झटका: 20 से 15 अक्टूबर तक बंद रहेगी ये ट्रेन, कई गाड़ियों का रूट भी बदला

0
106

वाराणसी में एक सितंबर से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के चलने के कारण वाराणसी से सिटी स्टेशन होते हुए एवं जौनपुर जंक्शन के रास्ते आगे के स्टेशनों पर अप-डाउन कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर गंतव्य के लिए चलाया जाएगा। इसके साथ ही इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त भी रहेंगी। जौनपुर जंक्शन के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी ने रविवार को कहा कि 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वाराणसी और बहराइच के मध्य चलने वाली अप डाउन इंटरसिटी ट्रेन नंबर 14213,14214 को विभाग द्वारा लोहता से वाया जंघई मडियाहू के रास्ते बहराइच तक के लिए चलाया जाएगा। इसी प्रकार बहराइच से इसी मार्ग से ट्रेन लोहता स्टेशन पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से दिल्ली के मध्य चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन औड़िहार के रास्ते जौनपुर जंक्शन होते हुए अप डाउन में आएगी और जाएगी। वाराणसी से जोधपुर के मध्य चलने वाली अप डाउन मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14863, 14864, 14854, 14853 आगामी 10 सितंबर से 14 अक्टूबर तक ट्रेन लखनऊ स्टेशन तक आएगी और यहीं से जोधपुर के लिए जाएंगी। छपरा से सूरत के मध्य चलने वाली अप डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19045, 19046 मडियाहू स्टेशन के रास्ते इलाहाबाद होते हुए 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आएगी और जाएगी।

वाराणसी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली अप डाउन एक्सप्रेस साबरमती ट्रेन नंबर 19162, 19167 आगामी 11 सितंबर से 14 अक्टूबर तक के लिए शाहगंज के रास्ते मऊ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली अप डाउन ट्रेन नंबर 13010 व 13009 दून एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अयोध्या स्टेशन से गोरखपुर छपरा बरौनी आसनसोल होते हुए हावड़ा पहुंचेगी और इसी तरह देहरादून जाएगी। इंदौर से पटना के बीच आने और जाने वाली ट्रेन नंबर 19321, 19322, और पटना से कोटा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 13238, 13237, कानपुर इलाहाबाद मुगलसराय होते हुए अप डाउन में गंतव्य को पहुंचेगी।

दिल्ली से मालदा टाउन के मध्य चलने वाली अप डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13483, 13484, 13413, 13414 आगामी 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के लिए कानपुर प्रयागराज मुगलसराय रेलवे स्टेशन के रास्ते अप डाउन में गंतव्य को पहुंचेगी। वाराणसी से दिल्ली को जाने वाली अप डाउन महामना एक्सप्रेस ट्रेन 12 सितंबर से 14 अक्टूबर तक के लिए निरस्त रहेगी। तिवारी ने कहा कि छपरा से लखनऊ के मध्य मध्य चलने वाली अप डाउन छपरा लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15053, 15054 आगामी 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के लिए निरस्त रहेगी। पटना से दिल्ली के बीच अप डाउन में चलने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन एवं हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12331, 12332, 13191, 13292 को 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के लिए नियंत्रित करके चलाया जाएगा।

Previous articleमुजफ्फरनगर में ईंट भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या, पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleफ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का भाजपा उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन, बड़ी संख्या में जांच कराने पहुंचे लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here