यूपी में रेल हादसा: सुलतानपुर में मालगाड़ियों में भिड़ंत, रेल रूट बाधित

0
181

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार को दो मालगाड़ियों की भिड़ंत में दोनो ट्रेन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये और दस डिब्बे पटरी से उतरने से लखनऊ प्रयागराज रेलमार्ग बाधित हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गभड़िया ओवर ब्रिज के नीचे आज भोर दो मालगाड़ी ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रेनों की टक्कर से 10 डिब्बे पटरी पर बुरी तरह से क्षतग्रिस्त हो गए हैं। दुर्घटना से रेल मार्ग को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। उन्होने बताया कि सुलतानपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने फैजाबाद व प्रतापगढ़ के रास्ते डायवर्ट कर दिया है। ट्रेनों के आवागमन ठप होने से यात्री परेशान हैं। दुर्घटना स्थल पर पहुंचे सुल्तानपुर के उप जिला अधिकारी सी.पी पाठक ने बताया कि बाधित रेल मार्ग को खाली कराने के लिए रेल विभाग की तकनीकी टीम लखनऊ से रवाना हो गई है।

उन्होंने देर शाम तक रेलमार्ग पर यातायात बहाल होने की उम्मीद जताई है। उप जिला अधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच कराने की भी बात कही है। स्टेशन मास्टर एसएस मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया वाराणसी से आ रही मालवाहक ट्रेन के चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है। उसे होम सिग्नल पर रोकने का संकेत दिया गया था, फिलहाल जांच के बाद ही दुर्घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

Previous articleयूपी के पास पहले भी सामर्थ्य था पर किसी ने ध्यान नहीं दिया: योगी
Next articleविधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत की तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here