यूपी में रेल हादसा: प्रयागराज स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे

0
115

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रात करीब नौ बजे सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये। उत्तर मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बीच चलती है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार उपाध्याय ने कहा, ट्रेन स्टेशन से चली ही थी कि इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गये। इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गये। लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने कहा, इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई और ट्रेन थोड़ी ही देर में रवाना होने के लिए तैयार हो गयी। हम इंजन और डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगायेंगे। सूत्रों के अनुसार यह घटना प्लेटफार्म नंबर छह पर हुई जब ट्रेन को हरा सिग्नल दिखाया गया था। एक सूत्र ने कहा, डिब्बों के कुछ पहिये पटरी से उतर गये। कोई घायल नहीं हुआ है।

Previous articleउत्तर प्रदेश के पूर्व जदयू सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleलखनऊ में वक्फ संपत्ति की धोखाधड़ी से बिक्री मामले में ईडी का एक्शन, दाखिल किया आरोप पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here