नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं और राज्य सरकार इस मामले में असहाय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार का ताजा मामला खीरी लखीमपुर का है जहां एक दलित परिवार की दो बहनों की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि दोनों बहनों के शव मिलने से पहले उनका दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था।
उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला करते हुए कहा, रोज अखबारों व टीवी में झूठे वज्ञिापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती।आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं। कब जागेगी सरकार। इसके साथ ही उन्होंने एक अखबार में छपी खबर लखीमपुर खीरी : पेड़ से लटका मिला दो दलित बहनों का शव, तीन युवकों ने किया था अगवा।

