लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह संभल जिले में कल्कि नारायण मंदिर का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम एचोडा कंबोह गांव के कल्कि धाम में श्री कल्कि नारायण का मंदिर निर्माण कर रहे हैं। एक फरवरी को आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिलान्यास समारोह का न्योता देने पहुंचे थे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में आने की सहमति के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र संभल के कल्कि धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री यहां पर श्री कल्कि नारायण मंदिर का भूमि पूजन, शिलान्यास किया।
भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मंदिर का मॉडल भी लोकार्पित किया। इसके बाद पीएम मोदी मंच पर जाएंगे, जहां से यूपी की जनता को संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि आज आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी ज्वाइन करने की घोषणा भी इसी मंच से होगी। संभल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचेगे। इस दौरान इंदिरा गांधी प्रतष्ठिान में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है कि योगी सरकार लगातार ऐसे आयोजनों से यूपी में निवेश और रोजगार के अवसर ला रही जिससे युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हो सके। इसी क्रम में 10 लाख करोड़ की 14 हजार निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इससे यूपी में 34 लाख रोजगार का सृजन होगा।