घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव डालने का आरोप एक पुलिस अधिकारी पर लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ को ज्ञापन देकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए उक्त अधिकारी के दूसरे जिले में स्थानांतरण का अनुरोध किया। सपा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, निर्वाचन अधिकारी को दिए गये ज्ञापन में शिकायत की गई है कि घोसी विधानसभा उचुपाव से पहले कोपागंज के थानाध्यक्ष व एसओजी का प्रभार संभाल रहे अमित मिश्रा द्वारा सभासद, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्टी ब्लाक प्रमुखों, पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं समर्थकों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए अनुचित रूप से दबाव बनाया जा रहा है तथा ऐसा नहीं करने वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने और जेल भेजने की धमकियां दी जा रही हैं।
शिकायत में कहा गया है, सपा समर्थक मतदाताओं पर मतदान में भाग नहीं लेने के लिए अनुचित दबाव बनाया जा रहा है, निर्वाचन क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा रहा है जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। सपा मांग करती है कि कोपागंज के थानाध्यक्ष अमित मिश्रा को तत्काल प्रभाव से जनपद से बाहर किया जाये ताकि घोसी उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, भयमुक्त तरीके से सम्पन्न हो सके। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन पार्टी प्रदेश सचिव केके श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा।