संभल के सपा सांसद को नोटिस तामील कराने पहुंची पुलिस, नहीं मिले वह, अब दिल्ली जाएगी पुलिस टीम

0
21

संभल में पिछले वर्ष नवंबर में हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान वर्क से पूछताछ करने के लिए नोटिस तामील कराने पहुंची, लेकिन वह और उनके परिवार का कोई व्यक्ति नहीं मिला। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) नोटिस देने दिल्ली जाएगी। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज सांसद के निवास पर एसआईटी की टीम नोटिस तामील कराने गयी थी, लेकिन वह नहीं मिले। बिश्नोई ने कहा कि अब एसआईटी की टीम नोटिस तामील कराने दिल्ली जाएगी। इसके पहले सोमवार को विश्नोई ने पत्रकारों को बताया था कि संभल के कोतवाली थाने में 24 नवंबर की हिंसा में जो अभियोग पंजीकृत किया गया था उसी की विवेचना (जांच) की कड़ी में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के दिशानिर्देश के तहत विवेचक (जांचकर्ता) द्वारा सांसद को नोटिस दी जाएगी और उनसे विवेचना में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा। एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह नामजद आरोपी हैं और इसके आधार पर उनका बयान भी जरूरी है। पिछले वर्ष स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में हुए सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गयी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और पुलिसकर्मियों समेत अनेक लोग घायल हो गये थे।

Previous articleपिछली सरकार की ”एक जिला एक माफिया” नीति ”एक जिला एक मेडिकल कॉलेज” से बदला: सीएम योगी
Next articleआयुर्वेद और प्राकृतिक खेती को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ