रामपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन गो तस्‍करों किया गिरफ्तार

0
90
two accused arrested
two accused arrested

रामपुर। रामपुर जिले की कोतवाली टांडा पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद तीन कथित पशु तस्‍करों के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ में तीनों पशु तस्कर और एक उप निरीक्षक घायल हुआ है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित पशुओं का वध करने की तैयारी में हैं और इसी सूचना के आधार पर टांडा पुलिस ने ईद की बगिया में छापा मारा था और देखा कि कुछ पशु बांधकर रखे गए हैं।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को आत्‍मसमर्पण करने को कहा तो गो तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली तीन गो तस्करों के पैरों में लगी जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्‍होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए कथित पशु तस्करों की पहचान अलीम कुरैशी, अजीम कुरैशी और फहीम कुरैशी के रूप में हुई है और इन तीनों के खिलाफ रामपुर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ में उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार भी घायल हुए हैं। टांडा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार और तीन तमंचों बरामद किए हैं।

Previous articleयूपी में दिसंबर के अंत में होगा कांग्रेस का कार्यक्रम दलित गौरव संवाद
Next articleयूपी मथुरा जाएंगे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here