होटल पार्टी में लड़की से गैंगरेप मामले में पुलिस का एक्शन, युवती समेत चार गिरफ्तार

0
165

आगरा जिले में एक होटल में पार्टी के दौरान किशोरी को शराब पिला कर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शाहगंज थाने के पुलिस निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने पीड़ित किशोरी की मां से मिली तहरीर के आधार पर बताया, ”किशोरी की कालोनी की ही एक युवती से दोस्ती है। पीड़िता उक्त युवती के साथ छह जून को एक पार्टी में गई जहां युवती के तीन दोस्त भी आए। वे युवती और किशोरी को अपने साथ पहले सदर बाजार ले गए और वहां घूमने-फिरने के बाद सभी मलपुरा के एक होटल में पहुंचे।

तहरीर के अनुसार, होटल के कमरे में युवती और उसके दोस्तों ने शराब मंगवायी और किशोरी को भी जबरन शराब पिलाई। किशोरी को नशा होने पर युवती के तीनों दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। सिरोही ने बताया, अगले दिन सात जून की सुबह युवती और उसके तीनों दोस्त किशोरी को लेकर आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचे, जहां से वे ट्रेन से मथुरा रवाना हुए। वे मथुरा रेलवे स्टेशन पर किशोरी को छोड़कर भाग गए। किशोरी ने स्टेशन पर दुकानदार की मदद से अपने परिजनों को जानकारी दी। और कैसे भी घर पहुंची। सिरोही ने बताया कि पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके किशोरी की सहेली और उसके दोस्तों सुनील, अजय उर्फ बॉबी और सुनील खटीक निवासी ककुआ मलपुरा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Previous articleयूपी के कई जिलों में नमाज के बाद हंगामा और पथराव, पुलिस ने 136 लोगों को किया गिरफ्तार
Next articleकानपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी जफर हयात के रिश्तेदार की इमारत पर चला बुलडोजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here