आज वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, 1800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

0
205

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर करीब 14.00 बजे वाराणसी के एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें करीब एक लाख छात्रों के लिए मिड-डे मील बनाने की क्षमता है।

यहां से वह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष जाएंगे, जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब चार बजे डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह यहां 590 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें से वाराणसी स्मार्ट सिटी और शहरी परियोजनाओं के तहत कई परियाजनाएं शामिल हैं।

Previous articleसीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला थानाध्यक्ष पर गिरि गाज, लाइनहाजिर
Next articleनई पीढ़ी को भविष्य के लिये तैयार करने की बुनियाद है नई शिक्षा नीति : पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here