कल यूपी आएंगे पीएम मोदी, संभल में कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास, लखनऊ से करेंगे 14 हजार परियोजनाओं की शुरुआत

0
35

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे परप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान लखनऊ में विभिन्न परियोजनाओं और संभल में कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सरकार द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक मोदी पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। वह श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।

बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री अपराह्न लगभग लगभग एक बजकर 45 मिनट पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे शिलान्यास समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी और आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास और रियल एस्टेट, आतिथ्य और मनोरंजन, शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। कार्यक्रम में लगभग 5,000 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें उल्लेखनीय उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत और उच्चायुक्त और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हैं।

Previous articleअमेठी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाद्रा
Next articleसंभल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here