प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से उनकी कुशल-क्षेम पूछी और अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए मंत्र दिया और शनिवार सुबह तेलंगाना के लिए रवाना हो गए। भाजपा सूत्रों के अनुसार वाराणसी के वाजिदपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के अतिथि गृह में काशी क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ टिफिन बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में शहर के जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ताओं सहित करीब 120 लोग शामिल रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए मंत्र दिया। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने पार्षदों को लगातार जनता के बीच में रहकर कार्य करने को कहा। सूत्रों के अनुसार मोदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना। बैठक में भाजपा नेता और कार्यकर्ता अपनी-अपनी टिफिन साथ ले कर आये थे। वहीं प्रधानमंत्री का भोजन बरेका गेस्ट हाउस की रसोई में तैयार किया गया था। इस बैठक में शामिल हुए एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा।