पीएम मोदी ने किया स्मार्ट कृषि की वेबिनार को संबोधित, कृषि स्टार्टअप से देश में उन्नति की कही बात

0
278

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल स्मार्ट कृषि विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले छह वर्षों में केवल कृषि बजट में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बीज से बाजार तक नई व्‍यवस्‍था तैयार की और पुरानी व्‍यवस्‍था में सुधार किया है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने की आवश्‍यकता है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले तीन से चार वर्ष में देश में सात सौ से अधिक कृषि स्‍टार्ट-अप तैयार हुए हैं. जिससे देश की काफी उन्नति हुई है. उन्‍होंने कहा कि पिछले सात वर्ष में किसानों के लिए कृषि ऋण ढाई गुना बढा है.

पीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्‍य गंगा के दोनों किनारों पर पांच किलोमीटर के दायरे में मिशन मोड पर प्राकृतिक खेती शुरू करना है. किसानों को खेती-बाडी और बागवानी के लिए आधुनिक प्रौदयोगिकी उपलब्‍ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल के आयात को कम करने के लिए बजट में मिशन ऑयल पाम को मजबूत करने पर जोर दिया गया है. कृषि उपज की आवाजाही के लिए पीएम गतिशक्ति योजना के जरिये नये लॉजिस्टिक प्रबंध किये जाएंगे.

Previous articleUP Election: सपा की सरकार बनी तो 11 लाख पदों पर नौजवानों को नियुक्तियां देंगे: अखिलेश
Next articleअयोध्या दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, राम जन्मभूमि में साधु-संतों से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here