उत्तर रेलवे के 14 स्टेशनों पर अब 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट

0
204

जौनपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने एक महत्वपूर्ण फैसले में जौनपुर और वाराणसी जंक्शन सहित उत्तर रेलवे के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम आज 26 अक्टूबर से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार लखनऊ मंडल प्रशासन ने 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए कर दी है। लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों लखनऊ, वाराणसी जं, बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 50 रुपये प्रतिव्यक्ति निर्धारित कर दिया है।

रेलवे ने स्टशनों पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला किया है, ताकि केवल यात्रियों का ही स्टेशन और प्लेटफार्म पर आगमन हो। इससे अनावश्यक भीड़ को रोकने में भी सहायता मिलेगी। लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने कहा कि यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निधारण किया जा रहा है। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं।

Previous articleमायावती का सवाल, गैरसरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इनमें दखल क्यों?
Next articleप्रयागराज में भीषण हादसा: पोल से टकराई टवेरा कार, एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here