यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि ग्राम पंचायतों में तकनीकी सशक्तीकरण और सुशासन की नयी मिसाल कायम होगी। ओम प्रकाश राजभर ने यहां लखनऊ के पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “पंचायती राज विभाग ग्रामीण शासन की रीढ़ है, और आज के डिजिटल युग में तकनीकी दक्षता बेहद आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि “इस आधुनिक कंप्यूटर लैब के माध्यम से हमारे अधिकारी और कर्मचारी डिजिटल रूप से अधिक सक्षम बनेंगे, जिससे विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों आएंगी। हमारा लक्ष्य है कि ग्राम पंचायत स्तर तक डिजिटल सशक्तीकरण सुनिश्चित हो।” पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा स्थापित यह आधुनिक कंप्यूटर लैब विभाग की डिजिटल क्षमताओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार 60 कंप्यूटरों से सुसज्जित यह लैब विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण एवं तकनीकी दक्षता का केंद्र बनेगा। इसका उद्देश्य विभाग के कार्यों को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध बनाना है ताकि योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन और भी कुशलतापूर्वक किया जा सके।