कन्नौज में एक लाख रुपये का इनामी एनकाउंटर, पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार

0
134

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की गुरसहायगंज पुलिस ने एक किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी रामजी वर्मा को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को पैर में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थानाक्षेत्र के खुदागंज निवासी रामजी वर्मा को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया, आरोपी बहुत ही शातिर अपराधी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। शुक्रवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सटीक सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रामजी वर्मा तेराजाकेट से ग्राम मलिकपुर के रास्ते अपने घर की ओर जा रहा है, इस पर थाना गुरसहायगंज में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके उसको रुकने के लिए कहा गया तो वह पुलिस दल पर गोलीबारी करने लगा। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में पुलिस बल के जवान बाल-बाल बच गये और जवाबी गोलीबारी में आरोपी के बायें पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर गिर गया और उसे पकड़ लिया गया और उसने अपना नाम रामजी वर्मा बताया।

सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा, नौ कारतूस व दो खोखे बरामद हुये। उन्होंने बताया कि आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल कन्नौज में भर्ती करा दिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी वर्मा के विरूद्ध थाना गुरसहायगंज में मामला दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद कन्नौज के थानाक्षेत्र गुरसहायगंज में 23 अक्टूबर 2022 को अपराह्न लगभग एक बजे 13 वर्ष की एक किशोरी घर से बाजार गयी थी। उन्होंने बताया कि आरोप है कि उसी दौरान आरोपी वर्मा बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पीछे झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।

उन्होंने बताया कि हालांकि बालिका द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने बालिका को जान से मारने के इरादे से उसके सिर पर ईंट से प्रहार किया था और उसे घायल स्थिति में छोड़कर भाग गया था। सिंह ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस ने इस संबंध में सुसंगत धाराओं में एक मामला दर्ज किया था और कई टीम गठित करके लगभग 132 सीसीटीवी फुटेज एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व सर्विलांस के सहयोग से आरोपी की पहचान रामजी वर्मा के रूप में की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के पश्चात मोबाइल फोन/सोशल मीडिया मंच का प्रयोग नहीं कर रहा था और अपनी पहचान एवं भेष बदल कर छिप रहा था। उन्होंने आरोपी के अन्य अपराधों का भी ब्योरा दिया।

Previous articleमैनपुरी में परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या, युवक ने खुद को भी गोली से उड़ाया
Next articleसहारनपुर से शाकंभरी सिद्धपीठ तक जल्द शुरू होगी रेल सेवा : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here