फेसबुक पर राम और कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बलिया में रिपोर्ट दर्ज

0
104

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाने में भगवान श्रीराम व भगवान श्रीकृष्ण को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बैरिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि बैरिया थानाक्षेत्र के कोटवा गांव के रहने वाले संतोष सिंह व अन्य की तहरीर पर शुक्रवार शाम बैजनाथ छपरा गांव के अमन कुमार वर्मा उर्फ चंद्रशेखर के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि अमन कुमार वर्मा उर्फ चंद्रशेखर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भगवान श्रीराम व भगवान श्रीकृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि तहरीर देने वाले संतोष सिंह व अन्य का आरोप है कि फेसबुक पर पोस्ट के जरिए उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Previous articleउपचुनाव परिणाम: घोसी पर फिर सपा का कब्जा, सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह को 42,759 वोटों से हराया
Next articleआजमगढ़ में मदरसों को लेकर एसआईटी की रिपोर्ट रद्द करने से हाईकोर्ट का इनकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here