श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई की अगली तारीख पांच दिसंबर

0
175

वाराणसी। वाराणसी के जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सुनवाई की अगली तारीख पांच दिसंबर तय की है। जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र पांडेय ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में चल रही सुनवाई को देखते हुए वाराणसी के जिला न्यायाधीश ए के विश्वेश ने अगली सुनवाई के लिए पांच दिसंबर की तिथि तय की है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने संबंधित पक्षों के संयुक्त अनुरोध पर इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 22 नवंबर, 2022 तय की है। अंजुमन इंतेजामिया ने श्रृंगार गौरी और अन्य देवी-देवताओं की पूजा की अनुमति के लिए पांच हिंदू महिलाओं द्वारा दायर किये गये वाद की पोषणीयता को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी के जिला न्यायाधीश ए के विश्वेश की अदालत में हिन्दू पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर के बंद तहखानों का ताला खुलवाकर उनका सर्वेक्षण कराने की मांग की थी। इस पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं ने अदालत के समक्ष अपनी आपत्ति प्रस्तुत की थी। अब हिन्दू पक्ष को इस पर अपना जवाब दाखिल करना है। हिन्दू पक्ष की एक वादी राखी सिंह के अधिवक्ता ने ज्ञानवापी परिसर में मिली लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को सुरक्षित करने की मांग के लिए अदालत के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं को अपनी आपत्ति प्रस्तुत करनी थी।

Previous articleहवाला कारोबार करने वाले आठ व्यापारी गिरफ्तार, करोड़ों की नकदी बरामद
Next articleभाजपा घोटालों की सरकार, अब उठ रहा है पर्दा : अखिलेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here