सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में एक नवदंपति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कुरुहूल गांव निवासी रमेश (22) और उसकी पत्नी शिवकुमारी (20) का शव बुधवार देर रात कमरे में बडेर से लटकता मिला। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि रमेश की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। परिवार के सभी सदस्य अपने बुजुर्ग के दसवें संस्कार में भाग लेने सलखन गए थे।
शाम को रमेश और शिवकुमारी वापस कुरुहूल लौट आए जबकि परिवार के अन्य सदस्य देर रात कुरुहूल पहुंचे। घर पहुंचकर उन्होंने रमेश को आवाज लगाई तो कोई जवाब नही मिला। दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह झरोखे से झांक कर देखा तो दोनों फांसी के फंदे से लटक रहे थे। इस पर परिजन शोर मचाते हुए दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.
Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated