कृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद विवाद में मथुरा की अदालत में नया वाद दायर

0
109
court-1
court-1

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह विवाद के एक दर्जन से अधिक मुकदमों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने के बाद यहां एक अदालत में यह घोषित करने के लिए एक याचिका दायर की गई है कि संपूर्ण श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर याचिकाकर्ता देवताओं का है। जिले के सरकारी वकील (सिविल) संजय गौड़ ने कहा, ”यह आदेश पारित करने की प्रार्थना की गई है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा का पूरा परिसर याचिकाकर्ता देवताओं का है। उन्होंने बताया कि मुकदमा सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) मथुरा की अदालत में दायर किया गया है। गौड़ ने कहा, ”इस मुकदमे में पूरे मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच मुसलमानों को शामिल किया गया है।

Previous articleलखनऊ और वाराणसी के बीच पहली विमान सेवा का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
Next articleमहाकुंभ में 5000 विशेष आवास की व्यवस्था करेगी यूपी सरकार, प्राइवेट कंपनी ने एमओयू किया साइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here