शराबी पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा की हत्या की

0
11

भदोही। जिले में शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद एक शख्स ने अपने चाचा की कथित रूप से ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि ज्ञानपुर थाना अंतर्गत बड़वापुर गांव स्थित वनवासी बस्ती में शुक्रवार की रात माधव वनवासी (45) के घर कुछ लोग शराब पी रहे थे जहां उसका भतीजा राजेश वनवासी भी आया था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान, बड़ा पैग और छोटा पैग बनाने को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ने पर राजेश ने अपने चाचा माधव वनवासी के सिर पर एक ईंट से प्रहार किया जिससे माधव वहीं गिर गया और शराब के नशे में राजेश तब तक प्रहार करता रहा जब तक कि उसके चाचा की मौत नहीं हो गई। चावड़ा ने बताया घर में सभी लोग शराब के नशे में थे जिसके चलते वे माधव को सिर्फ घायल समझते रहे, मगर देर रात माधव की पत्नी मीना ने उसे देखा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मीना की तहरीर पर राजेश वनवासी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। चावड़ा ने बताया राजेश वनवासी को शनिवार को बस्ती से ही एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleसंसद लोगों के व्यापक हित में चलनी चाहिए: मायावती
Next articleसात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार