यूपी के आगरा में डाक्टरों की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस बार शहर के रेलवे अस्पताल में डाक्टरों ने गर्भपात कराने के लिए भर्ती हुई महिला की नसबंदी कर दी। गौरतलब है कि करीब दस-बारह दिन पहले ही यमुना पार के डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया था, जिसमें एक मरीज के बाएं पैर में फ्रैक्चर था, लेकिन ऑपरेशन उसके दायें पैर का कर दिया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगरा छावनी स्थित रेलवे अस्पताल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कॉन्स्टेबल योगेश बघेल की पत्नी को गर्भपात के लिये भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने गर्भपात करने की जगह उसकी नसबंदी कर दी। परेशान परिजनों को इसकी पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़िता के पति योगेश का कहना है कि उसकी पत्नी का काफी समय से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पत्नी लगभग तीन माह की गर्भवती थी, लेकिन चिकत्सिकीय कारणों से गर्भ ठहर नहीं पाने की वजह से निजी अस्पताल के चिकत्सिकों ने उसे गर्भपात कराने की सलाह दी। योगेश ने पत्नी को इसके लिए स्थानीय रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां डाक्टरों ने उसका गर्भपात कराने की जगह नसबंदी कर दी। योगेश ने चिकत्सिकों से इस बारे में जब पूछताछ की तो वे कोई भी जवाब नहीं दे पाए। योगेश का आरोप है कि रेलवे के दोषी चिकत्सिकों ने खुद को बचाने के लिये उसकी पत्नी की फाइल तक गायब कर दी है। उसने बाद में इसकी शिकायत थाना सदर में दर्ज करा दी। क्षेत्रीय पुलिस चौकी इंचार्ज ने मामले की पड़ताल करने के लिए रेलवे अस्पताल के चिकत्सिकों से पूछताछ शुरु कर दी है।