Muzaffarnagar Accident: मुजफ्फरनगर में दो स्कूल बसों में हुई खतरनाक भिड़ंत, 2 मासूम बच्चो ने गवाई जान, 10 से अधिक हुए घायल

0
506

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर कोहरे के चलते दो स्कूल बस आपस में टकरा गईं। हादसे में 10 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। चार बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें एसडी ग्लोबल अस्पताल मेरठ रेफर किया गया है। जिनमें दो बच्चों की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान दिल्ली से सीधे मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायल छात्रों का हाल जाना और परिजनों से बातचीत की। डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि उनके कार्यक्रम हाथरस क्षेत्र में लगे हुए थे लेकिन, जैसे ही उन्हें पता चला कि मुजफ्फरनगर में हादसा हो गया है। वह सभी कार्यक्रम निरस्त करने के बाद सीधे अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। संजीव बालियान का कहना है कि हादसा बहुत ही गंभीर है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और हादसा कैसे हुआ पुलिस-प्रशासन इसकी जांच करें।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जीडी गोयनका स्कूल की बस बच्चों को लेकर लौट रही थी, जबकि रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी। बुढ़ाना मोड़ के नजदीक कोहरे और तेज गति के चलते दोनों बस आपस में टकरा गईं। जीडी गोयनका की बस में सवार बच्चे घायल हो गए।

Previous articlebahraich crime news: दूसरे दल को वोट देने की बात सुन दबंगों ने चला दी ग्रामीणों पर गोली, 7 लोग हुए घायल
Next articleUP Chunav ki khabar: आज थम जाएगा तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार, 20 फरवरी को 59 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here