मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के पुल से टकरा जाने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि तीन दोस्त … सोनू (29), रवि (28) और अंकित (26) गंगा स्नान करने के लिए रविवार को पानीपत से हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बधेड़ी चौराहे के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पुल से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सोनू और रवि की मौत हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।