यूपी में हादसा: पानीपत से हरिद्वार जा रही कार पुल से टकराई, दो लोगों की मौत

0
371

मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के पुल से टकरा जाने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि तीन दोस्त … सोनू (29), रवि (28) और अंकित (26) गंगा स्नान करने के लिए रविवार को पानीपत से हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बधेड़ी चौराहे के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पुल से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सोनू और रवि की मौत हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Previous articleसंभल से सपा सांसद बर्क ने अपनी ही पार्टी पर उठाया सवाल, बोले-मुसलमानों के लिए काम नहीं कर रही समाजवादी पार्टी
Next articleUP MLC Result: जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू 2357 मतों से जीते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here