बिजनौर में मर्डर: तार की बाड़ लगाने का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, तीन घायल

0
104

बिजनौर। बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने तार की बाड़ लगाने का विरोध करने पर एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्‍या कर दी और उसके परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना बढ़ापुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुमित राठी ने बताया कि रविवार दोपहर थाना क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में भूपेन्द्र अपने खेत की सीमा पर तार की बाड़ लगवा रहा था तभी गुरदीप और उसके परिजनों ने तारबंदी का विरोध शुरू कर दिया।

बहस के दौरान भूपेन्द्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गोली लगने से गुरदीप के पुत्र गोविंद (23) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गुरदीप, उसकी पत्नी बीरो और पुत्र अमरीक गंभीर रूप से घायल हो गए। राठी ने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में अफजलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्‍होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Previous articleचार राज्यों के चुनाव नतीजे लोगों के गले उतर पाना मुश्किल, गंभीर चिंतन और समाधान की जरूरत : मायावती
Next articleबलरामपुर में हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here