भारत में यूनिसेफ प्रतिनिधि नियुक्ति की गईं सुश्री सिंथिया मेककेफरी

0
220

सिंथिया मेककेफरी को भारत सरकार ने यूनिसेफ का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सिंथिया मेककेफरी ने विदेश मंत्रालय पहंचकर सचिव संजय वर्मा से मुलाकात की थी। इसके बाद भारत में यूनिसेफ प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने अपने प्रमाण पत्र दिखाए। बतादें कि सुश्री सिंथिया मेककेफरी ने यूनिसेफ मुख्यालय में नेतृत्व की कई भूमिकाओं में काम कर चुकी हैं। इस क्षेत्र में उन्हें 25 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने निदेशक, नवोन्मेष कार्यालय, निदेशक और कार्यकारी निदेशक के कार्यालय में निदेशक व स्टाफ प्रमुख के तौर पर काम किया है। भारत से पहले वह चीन में यूनिसेफ प्रतिनिधि थीं।

भारत में यूनिसेफ प्रतिनिधि के तौर पर सुश्री मेककेफरी यूनिसेफ इंडिया कंट्री के कार्यक्रमों को नेतृत्व और रणनीतिक निर्देश देंगी, ताकि बच्चों के लिए परिणाम हासिल किए जाएं, जैसा कि भारत ने पिछले दशकों में बच्चों, युवाओं और महिलाओं से जुड़ें कार्यक्रमों में ठोस प्रगति की है। सुश्री मेककेफरी ने कहा-‘ मैं भारत सरकार के साथ यूनिसेफ की सशक्त भागीदारी की कोशिश करुंगी और इसके साथ ही पूरे भारत में प्रत्येक बच्चे के अधिकारों के विकास के लिए काम करूंगी।

सुश्री मेककेफरी, 2001 में एक वरिष्ठ कार्यक्रम सलाहकार के तौर पर यूनिसेफ से जुड़ीं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी और अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की सरकारों के बीच संबंधों को मजबूत करने के प्रयास किए। बाद में, उन्होंने यूनिसेफ के लिए, यू.एस. फंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर काम किया। इस भूमिका में उन्होंने विश्वभर में एजेंसी के काम के लिए समर्थन हासिल किया। उन्होंने विश्व बैंक में यू.एस. कार्यकारी निदेशक के कार्यालय में काम किया, जहां उन्होंने अफ्रीका, कर्ज राहत, स्वास्थ्य, शिक्षा और संघर्ष- बाद आदि से जुड़े मुददों पर समन्वय का काम किया।

Previous articleसीएम योगी की अपील, किसी जरूरतमंद परिवार संग दिवाली मनाएं जनप्रतिनिधि
Next articleमायावती का सवाल, गैरसरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इनमें दखल क्यों?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here