बरेली के मंदिर में मां-बेटी ने पढ़ी नमाज, मौलवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, तीनों हिरासत में लिये गए

0
132

बरेली जिले के एक गांव में कथित तौर पर एक मौलवी की सलाह पर मां-बेटी ने गांव के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मां-बेटी और मौलवी को रविवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि थाना भुता के केसरपुर के प्रेम सिंह (ग्राम प्रधान पति) ने शुक्रवार देर शाम अवगत कराया था कि उस दिन अपराह्न करीब 3.30 बजे गांव के उत्तर दिशा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सबीना (19) व उसकी मां नजीरा (38) ने बैठकर नमाज अदा की थी। सिंह ने बताया कि जब इस बात की जानकारी उनसे ली गयी तो उन्होंने बताया कि उन्हें चमनशाह मियाँ सैद्धपुर मजार वालों ने नमाज पढ़ने को कहा था।

सीओ ने बताया कि प्रेम सिंह की तहरीर पर सबीना, उसकी मां नजीरा और सिद्धपुर मजार के मौलवी चमन शाह मियां के खिलाफ थाना भुता में भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने) और 120 बी (साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सबीना और उसकी मां नजीर तथा मौलवी चमन शाह मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।

Previous articleसीएम योगी ने अधिकारियों की तय कर दी जिम्मेदारी, राजस्व मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समय से निस्तारण का आदेश
Next articleयूपी सरकार अपराधियों को हिंदू, मुसलमान के रूप में नहीं देखती : केशव प्रसाद मौर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here