लखनऊ में पार्षद की गाड़ी से बरामद हुई 6 लाख से अधिक की नकदी, जाँच में जुटी आयकर विभाग की टीम

0
295

उत्तर प्रदेश की ठाकुरगंज पुलिस ने आज बंधा रोड पर चेकिंग के दौरान काकोरी पार्षद अभिषेक अवस्थी की कार से 6,31,170 रुपये बरामाद किए। पुलिस की पूछताछ में पार्षद रुपयों का सटीक ब्योरा नहीं दे सकें। जिसके बाद पुलिस ने रुपया जब्त कर लिया और फ्लाइंग स्क्वायड को जानकारी दी। फ्लाइंग स्क्वायड ने जांचकर रुपया सीज किया। अब आयकर विभाग रुपयों की जांच कर रहा है।

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद्र के मुताबिक पुलिस टीम बंधा रोड पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान क्वालिस कार रोकी गई। कर में काकोरी के वार्ड नम्बर छह पठान गढ़ी के पार्षद अभिषेक अवस्थी और उनका एक साथी बैठा था। कार की तलाशी में 6,31,170 रुपये बरामद हुए। कार से बरामद रुपयों के बारे में पार्षद से पूछताछ की गई तो वह सटीक ब्योरा नहीं दे सके। इसलिए रुपया जब्त कर लिया गया। फ्लाइंग स्क्वायड टीम के बाद अब आयकर विभाग रुपयों की जांच कर रहा है।

Previous articleसपा की सरकार बनने पर बनेगा ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे : अखिलेश यादव
Next articleउत्तर प्रदेश में 6 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here