बरेली में बंदरों का उत्पात, चार माह के बच्चे को छत से फेंका, मौत

0
159

उत्तर प्रदेश के बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों के झुंड ने चार माह के बच्चे को तीन मंज़िल इमारत की छत से नीचे उछाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बरेली के मुख्य वनसंरक्षक ललित वर्मा ने रविवार को घटना की पुष्टि की। वर्मा ने बताया कि इस घटना की सूचना मिली है और वन विभाग की टीम भेजकर जांच करवा रहे हैं। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरेली के दुनका गांव निवासी किसान निर्देश उपाध्याय (25) शुक्रवार की शाम मौसम गर्म होने के कारण अपने चार माह के बेटे और पत्नी स्वाती के साथ छत पर टहल रहे थे।

उन्होंने बताया कि अचानक बंदरों का झुंड छत पर आया तो उन्होंने आवाज लगाकर भगाने का प्रयास किया, इस पर स्वाती नीचे भाग गई लेकिन इतने में कुछ बंदरों ने निर्देश को घेर लिया और कई जगह दांत मारे इसलिए वह भी सीढ़ियों की तरफ भागे और बच्चा गोद से गिर गया। उन्होंने बताया कि इतने में एक बंदर ने झपटकर बच्चे को उठा कर उछाल दिया और बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया जिससे मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई।

Previous articleइलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय परिसर के भवन में आग लगी
Next articleजौनपुर में खुदाई के दौरान तांबे के लोटे में मिले सोने का खजाना, सिक्के लेकर मजदूर भागे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here