जमीन हड़पने के मामले में विधायक अब्बास अंसारी को मिली जमानत

0
15

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कथित तौर पर बंदूक की नोक पर जमीन का बैनामा कराने के मामले में विधायक अब्बास अंसारी को शुक्रवार को जमानत दे दी। अदालत ने इस मामले में अब्बास अंसारी के रिश्तेदार आतिफ रजा और अफरोज नाम के एक व्यक्ति को भी जमानत दे दी। न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए यह आदेश पारित किया। मामले के तथ्यों के मुताबिक वर्ष 2023 में फखर नाम के एक व्यक्ति द्वारा गाजीपुर के कोतवाली में अंसारी के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया था।

अंसारी पर आरोप लगाया गया कि 2012 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बंदूक की नोक पर एक जमीन का बैनामा कराया और जमीन की कीमत अदा नहीं की। अब्बास अंसारी के वकील ने दलील दी कि राजनीतिक दुश्मनी की वजह से उनके मुवक्किल को इस मामले में झूठा फंसाया गया है। उन्होंने कहा की कथित घटना वर्ष 2012 की है जिसके लिए प्राथमिकी 2023 में दर्ज कराई गई। अदालत ने एक अगस्त 2024 को इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में नामजद एक सह आरोपी को पहले ही जमानत पर रिहा किया जा चुका है।

Previous articleआरक्षण मामला: भाजपा ने एससी-एसटी विरोधी रुख अपनाया है, विपक्षी गठबंधन इस मुद्दे पर मौन है: मायावती
Next articleयूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा: करीब 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा