UP Assembly Election: यूपी में सपा-भाजपा मिल कर चुनाव को दे रहे धर्म और जाति का रंग : मायावती

0
243
mayawati-
mayawati-

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भारती जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर आपस में मिलकर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया है। मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में आरोप लगाया कि सपा और भाजपा मिलकर उप्र के चुनाव को धर्म और जाति का रंग देना चाहती है।

उन्होंने राज्य के मतदाताओं को आगाह करते हुए अपने एक ट्वीट में कहा, यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी ख़बरें भरी पड़ी रहती हैं, उससे ऐसा लगता है कि यह सब सपा व बीजेपी की अन्दरुनी मिलीभगत के तहत ही हो रहा है और वे चुनाव को हन्दिू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं। जनता सतर्क रहे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सात चरण में विधान सभा का चुनाव संपन्न होगा। इसके लिये शुरुआती चार चरण के मतदान की अधिसूचना जारी हो चुकी है।

Previous articleबसपा ने जारी की चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची, देखिये किनके नाम है शामिल
Next articleकिन मरीज़ो के लिए कोरोना हो सकता है ज्यादा घातक, जानिये कोरोना संक्रमण को लेकर क्या है डॉ. डी.के. गुप्ता की राय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here