अखिलेश के बयान पर फिर बरसीं मायावती, बोलीं बचकाने बयान देना बंद करें सपा प्रमुख

0
540

बसपा अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें आड़े हाथों लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बसपा प्रमुख को क्या राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना रही है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सपा अध्यक्ष को ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिए। गौरतलब है कि अखिलेश ने बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में बसपा द्वारा भाजपा का गुपचुप समर्थन करने का हवाला देकर पूछा था कि अब क्या भाजपा मायावती को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना रही है। इसके जवाब में मायावती ने गुरुवार को भी कहा कि सपा प्रमुख अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये उनके राष्ट्रपति बनने

लखनऊ में दलित स्मारकों को बदहाली से मुक्त करे सरकार : मायावतीकी आशंका का दुष्प्रचार कर रहे हैं।

इस मामले में मायावती ने एक बार फिर सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ह्लसपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं? उन्होंने ट्वीट कर कहा, इसके साथ ही,जो पिछले लोकसभा आमचुनाव में, बीएसपी से गठबन्धन करके भी, यहाँ खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बीएसपी की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिये। बसपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा,, साथ ही, मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूँ। अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है। ज्ञात हो कि इस वर्ष जुलाई में राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव होगा। इसमें सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर विचार मंथन का दौर जारी है।

Previous articleसीएम योगी के आदेश का असर: यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 22 हजार अवैध लाउडस्पीकर
Next articleयूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी: बस्ती के कपड़ा व्यवसायी के 13 साल के बेटे को अपहर्णकर्ताओं से छुड़ाया, दो गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here