उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर स्थित सानेहवाल-अम्बाला- सहारनपुर रेल खण्ड पर 16 से 30 जनवरी तक सिंगनलिंग कार्य तथा सानेहवाल स्टेशन पर नान इण्टरलॉक कार्य, इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग एवं यार्ड रिमाडलिंग कार्य किए जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि जयनगर से 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी, अमृतसर से 15, 18, 20, 22 एवं 25 जनवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी से 20 जनवरी को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी तथा अमृतसर से 18 जनवरी को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जयनगर से 15, 17 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-चण्डीगढ़-सानेहवाल-लुधियाना के रास्ते जाएगी। यह गाड़ी राजपुरा, सरहन्दि, गोवन्दिगढ़ एवं खन्ना स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। जयनगर से 22 जनवरी को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धुरी जं0-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।