यूपी में बड़ा हादसा: बस पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, कई जिंदा जले

0
28

यूपी के गाजीपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बारातियों से भरी एक बस पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। करंट से बस के अंदर बैठे कई लोग झुलस गए। इसी बीच बस में आग लग गई। आग लगने से बस के अंदर बैठे कई लोग जिंदा जल गए। इस घटना में कइयों के मरने की खबर है। घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। राहत बचाव के कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी तक छह लोगों की मरने की खबर सामने आई है। हादसा मरदह में हुआ है। जानकारी के अनुसार बस मऊ के कोपागंज से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। इस दौरान कच्चे रास्ते से आ रही थी बस के साथ हादसा हो गया। बस में 35 से अधिक लोग सवार थे।

हादसे के बाद हाईटेंशन तार और करंट के कारण लोग दूर से ही बस को जलता देखते रहे। बिजली विभाग को करंट बंद करने की जानकारी दी गई। करंट बंद होने की पुष्टि के बाद ही लोग बस के पास तक पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। वाराणसी के डीआईजी ओपी सिंह के अनुसार बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुई है। मौके पर गाजीपुर के डीएम और एसपी मौके पर हैं और राहत कार्य में लगे हैं।घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अभी तक पांच लोगों के मरने की सूचना है। घायलों की संख्या पता की जा रही है।

Previous articleयूपी विधान परिषद चुनाव: एनडीए के दस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
Next articleसीएए लागू होने के बाद यूपी में अलर्ट, डीजीपी ने जारी किया आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here