उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा: खाईं में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

0
155

नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल के कोटाबाग इलाके में सड़क से फिसल कर एक कार खाई में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि दुर्घटना देवीपुरा-सौर मार्ग पर बाघनी के निकट हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शवों की पहचान किया जाना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि मृतकों के राष्ट्रीय राजधानी से होने की संभावना है क्योंकि कार पर दिल्ली का पंजीकरण नंबर है।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची तथा शवों को बरामद किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस सड़क पर यह दुर्घटना हुई, वह बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया था और सड़क की मरम्मत के लिए इस महीने की शुरूआत में संबद्ध विभाग को निधि आवंटित की गई थी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

Previous articleदेव दीपावली पर ग्यारह टन फूल से होगी विश्वनाथ धाम की सजावट
Next articleयूपी में दिसंबर के अंत में होगा कांग्रेस का कार्यक्रम दलित गौरव संवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here