इटावा में बड़ा हादसा: तेज रफ़्तार ट्रक ढाबे में घुसा, ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत, दो घायल

0
88

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ढाबे में जा घुसा जिससे ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकदिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 10:30 बजे कानपुर से तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने ढाबे में घुस गया। उन्होंने बताया कि इससे सूरज (32), तालिब(30), संजय कुमार (35) तथा ढाबा मालिक कुलदीप कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में घायल फिरोजाबाद के नगला खंगर निवासी सौरभ कुमार और इकदिल निवासी राहुल कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Previous articleचिकित्सकों को ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ काम करना चाहिए : मांडविया
Next articleदो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वंदे भारत ट्रेन समेत देंगे करोड़ों की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here