यूपी में ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने को लेकर समिति गठित करें: हाईकोर्ट

0
122

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शुक्रवार को मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि पूरे राज्य में ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के वास्ते एक प्रभावी तंत्र विकसित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की एक समिति गठित की जाए। न्यायमूर्ति ए आर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने वर्ष 2021 में स्‍वत: संज्ञान लेकर दर्ज की गयी एक जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया। पीठ ने कहा कि उसे अगली सुनवाई तक इस बात से अवगत कराया जाए कि क्या पहले गठित किसी समिति ने ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कोई व्यवस्था बनाई है। पीठ ने विभिन्न माध्यमों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण के खतरे पर चिंता व्यक्त की।

Previous articleतीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्याथ, बदरीनाथ और केदारनाथ में करेंगे दर्शन
Next articleभाजपा, कांग्रेस के लुभावने वादों से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहाः मायावती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here