मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस

0
165

माफिया सरगना और पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ शुक्रवार को मऊ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया। देश की सभी सीमाओं पर इसकी सूचना भेज दी गई। माफिया के बेगम के खिलाफ मऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये और गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने कहा कि आईएस 191 का सरगना माफिया मुख्तार अंसारी काफी समय से जेल में बंद है और उसके कालोबार का संचालन अफसा कर रही है। उसके द्वारा दो फर्मों की रजिस्ट्रेशन कराया गया था।

एक मऊ में संचालित होता था और दूसरा गाजीपुर से संचालित होता था। विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से मऊ में फर्म का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिस का मालिकाना हक अफसा अंसारी और मुख्तार के दो साले है। उक्त फर्म के द्वारा दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में कुछ सरकारी व दलितों की जमीन को अपने दबंगई के माध्यम से लिखवाई थी। उसी जमीन पर एफसीआई का गोदाम बनाकर करोड़ों रुपया सालाना किराया आता था। इसकी सूचना जब प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने जांच करा कर कब्जा मुक्त कराया और मुख्तार अंसारी की पत्नी व सालों को खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।

उन्होंने बताया कि मुख्तार के जेल में रहने के दौरान सभी फर्म के डायरेक्टर उसकी बीवी आफसा अंसारी है। इस बात का डॉक्यूमेंट्री सबूत है। उसके बीवी द्वारा मुख्तार के सारे साम्राज्य को संचालित किया जाता है। अफसा पिछले एक साल से फरार चल रही है पुलिस कई बार दबिश दे चुकी है। न्यायालय द्वारा कई कार्रवाई हुई लेकिन वह अब तक न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुई है। पुलिस को शक है कि वह विदेश भाग सकती हैं इसीलिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया।

Previous articleसमर्पण के साथ लोक सेवा के मार्ग पर लोक सेवक निरंतर गतिमान रहें : योगी आदित्‍यनाथ
Next articleEid 2023: यूपी में हर्षोल्लास मनाई जा रही ईद, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here