लोकसभा उपचुनाव: समाजवादी पार्टी एक फ्यूज ट्रांसफार्मर है, मंत्री सुरेश खन्ना का अखिलेश पर हमला

0
167

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी फ्यूज ट्रांसफार्मर है, इससे न बल्ब जलेगा ना ट्यूबवेल चलेगा। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार घनश्याम लोधी के समर्थन में यहां चुनाव प्रचार में आये खन्ना ने पत्रकार वार्ता में सपा पर जमकर हमला बोला और दावा किया कि भाजपा चालू ट्रांसफार्मर है और इससे सब कुछ चलेगा।

अग्निपथ बवाल पर खन्ना ने युवाओं से आह्वान किया कि किसी के बहकावे में ना आएं, यह उनके भविष्य के लिए है। प्रदेशभर में हो रहे आंदोलन पर खन्ना ने कहा कि यह समझदारी की बात नहीं है, जो कुछ भी समाचार पत्रों में आया उस के माध्यम से यह स्पष्ट है कि नौजवानों के लिए चिंता की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना में एक तरफ मानदेय और दूसरी तरफ देश सेवा का मौका मिल रहा है। मंत्री ने दावा किया कि सभी लोगों को रोजगार और विकास चाहिए और वह भाजपा ही दे सकती है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के इस्तीफे से रिक्त हुई रामपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जहां 23 जून को मतदान होना है। यहां सत्तारूढ़ भाजपा ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने आसिम राजा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

Previous articleयूपी में फिर बड़ा हादसा: लखनऊ में लोडर ट्रक, टैंकर में टक्कर से छह लोगों की मौत
Next articleयूपी में अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन जारी, जौनपुर में बसों को फूंका, अबतक 340 गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here