बागपत में कुएं से बाहर निकाला गया तेंदुआ, शिवालिक रेंज में छोड़ा जाएगा

0
183

बागपत बागपत जनपद में बिनोली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव में पिछले 38 घंटे से अधिक समय तक कुएं में फंसे तेंदुए को मंगलवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) हेमंत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गैर लाभकारी संस्था ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस’ मथुरा, मेरठ और वन विभाग, बागपत के दल ने यह सफल बचाव अभियान चलाया। अब इस तेंदुए को शिवालिक रेंज में छोड़ दिया जाएगा।

वन अधिकारी के अनुसार, तेंदुए (मादा) की उम्र करीब साढ़े चार साल है। डीएफओ ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे बिनोली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव के लोगों ने गांव के एक सुखे कुएं में तेंदुआ दिखने की जानकारी वन विभाग को दी थी। किसान रणवीर सिंह के खेत में यह कुआं खुला हुआ है। संभव है कि रात के अंधेरे में तेंदुआ अचानक कुएं में गिर गया हो। मंगलवार सुबह बचाव दल ने ट्रेंकुलाइजर गन के माध्यम से दूसरे प्रयास में तेंदुए को बेहोश कर दिया। इसके बाद बाद में कुएं में उतरे दल ने तेंदुए को बाहर निकाला। वन विभाग का दल तेंदुए को पिंजरे में लेकर यहां से सहारनपुर के लिए रवाना हो गया, जहां इस तेंदुए को शिवालिक रेंज में छोड़ा जाएगा।

Previous articleकाशी-तमिल संगमम में दो संस्कृतियों का हो रहा मिलन : अनुराग ठाकुर
Next articleयूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों पर रोक जारी रहेगी, हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here