UP Election: यूपी में भाजपा में नेतृत्व का संकट? भूपेश बघेल बोले योगी मठ भेज दिए गए

0
583
baghel new
baghel new

मथुरा। सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की खबर के बाद राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। योगी के चुनाव लड़ने को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों कटाक्ष करती नजरं आ रही हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेताओं के पार्टी छोड़ने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर सवाल खड़े हो गए हैं और संभवत: इसीलिए उनकी पार्टी ने उन्हें उनके मठ वापस भेज दिया है। बघेल ने राज्य विधानसभा चुनाव में गोरखुपर सीट से योगी को उम्मीदवार बनाए जाने का जिक्र करते हुए यह बात की।

बघेल मथुरा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में प्रचार करने के लिए यहां आए थे। उन्होंने वृन्दावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर जाकर कांग्रेस की जीत की कामना की। बघेल ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) जहां अपने लिए वोट मांग रही हैं, वहीं कांग्रेस जनता की समस्याएं सुलझाने और पार्टी नेतृत्व द्वारा घोषित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लागू कराने के लिए वोट मांग रही है। उन्होंने दावा किया, इन दिनों भाजपा की हालत बहुत खराब है। वहां चुनाव का नेतृत्व करने को लेकर संकट पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा कि पांच साल तक राज्य मंत्रिमंडल में रहे नेता भाजपा छोड़कर जा रहे हैं और कई अन्य विधायक भी पार्टी छोड़ रहे हैं। बघेल ने कहा कि ऐसे में भाजपा में नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है और इसलिए योगी आदित्यनाथ को उनकी पार्टी ने वापस उनके मठ (गोरखपुर) भेज दिया है। नोएडा में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के सवाल पर उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग भी पार्टी देखकर कार्रवाई कर रहा है, जबकि उसे निष्पक्ष दिखना चाहिए। भाजपा के नेताओं द्वारा रैली निकालने पर कार्रवाई नहीं हो रही। यह गलत है। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर धर्म के नाम पर मत हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Previous articleUP Election: कोविड मानदंडों का उल्लंघन, निर्वाचन आयोग ने सपा को भविष्य में सतर्क रहने की दी सलाह
Next articleDelhi Weather: दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा, अभी और बढ़ सकती है सर्दी, जानें राजधानी का तापमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here