मथुरा जिले के वकील जिला अदालतों में अराजकता फैलाने वाले दोषी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करने संबंधी उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के विरोध में शुक्रवार को हड़ताल करेंगे। यह आदेश उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल ने जिलाधिकारियों को जारी किया था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत तेहरिया ने बताया कि ‘मथुरा बार एसोसिएशन’ पत्र में इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा के विरोध में शुक्रवार को काम नहीं करेगी।