यूपी के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में पौष पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार सुबह दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगायी और पवित्र कामदगिरि की परक्रिमा की। भगवान राम की वनगमन स्थली चित्रकूट में पौष माह की पूर्णिमा में कड़कड़ाती ठंड के बीच भोर से ही मंदाकिनी नदी के तट पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी थी।
श्रद्धालुओं में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और कामदगिरि की परक्रिमा लगाई। कामदगिरि मुख्य द्वार के महंत रामस्वरूपाचार्य ने बताया कि मान्यता है कि आज के दिन मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परक्रिमा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। आज के दिन स्नान के बाद सूर्य नारायण भगवान को अर्घ देना चाहिए और सामर्थ्य अनुसार दान दक्षिणा किये जाने का प्रावधान है।