उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट 2022-23 पर कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला और किसानों की आय दोगुना करने की तरफ कदम बढ़ाने वाला बजट है।
उन्होंने बजट को सर्वसमावेशी और प्रगतिशील बताते हुए कहा कि यह बजट किसानों, महिलाओं और युवाओं को समर्पित है। 60 लाख नौकरियां देने का एलान युवाओं के लिए नए अवसर खोलने वाला है। केन-बेतवा को जोड़ने से सीधे तौर पर किसानों को लाभ होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ढाचागत विकास के लिए किए गए प्रावधान देश को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाएगा।