शर्तों के साथ दिल्ली से साप्ताहिक कर्फ्यू हटा सकती है केजरीवाल सरकार, उपराज्यपाल से मांगी अनुमति

0
451
kejriwal
kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने, दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम व्यवस्था को समाप्त करने और शहर में निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित करने की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के लिए भेजा गया है। सूत्रों ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए लिया गया है। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लगाया गया सप्ताहांत कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू है। अगर उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को अनुमति देते हैं तो इस कर्फ्यू को खत्म कर दिया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 12,306 नए मामले आए थे तथा 43 लोगों की मौत हो गई। जबकि, संक्रमण दर घटकर 21.48 प्रतिशत हो गई।

Previous articleUP Election: पिता ने पेंशन खत्म की थी तो बेटे ने पांच साल में बहाल क्यों नहीं की…अखिलेश यादव पर जमकर बरसे केशव मौर्य
Next articleUP Election: राज्यपाल से लेकर विधायक प्रत्याशी बनने तक…जानिए कैसी होगी बेबी रानी मौर्य की राह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here