कानपुर अग्निकांड: 600 दुकानें, 800 करोड़ का नुकसान, 16 घंटे से धधक रही आग ने जमकर मचाई तबाही

0
151

कानपुर के रेडीमेड बाजार में गुरुवार की आधी रात लगी आग ने जमकर तबाही मचाई है। आग लगे 16 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी लगे हैं। जिस बाजार में आग लगी है वहां 700 दुकानें थीं, जिसमें से 600 दुकानें और गोदाम जलकर राख हो गए। आग की इस घटना में करीब 800 करोड़ का नुकसान होना बताया जा रहा है। हमराज कॉम्पलेक्स में लगी आग अभी पूरी तरह से बुझ भी नहीं पाई थी कि शुक्रवार को बाजार में रखे ट्रांसफार्मर ने अचानक आग पकड़ ली।

ट्रांसफार्मर से उठ रही आग की लपटों को देखकर दमकल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए तो लोग कुछ समझ ही नहीं पाए कि आखिर आग की लपटें कहां से निकल रही हैं। दरअसल बाजार में रखे ट्रांसफार्मर से तेल की फुहार छूट पड़ी। बाजार में पहले से ही आग धधक रही थी, आग पर तेल गिरते ही आग और फैल गई। ट्रांसफार्मर से निकली लपटों में दमकल कर्मी भी बाल-बाल बचे हैं। आग को बुझाने के लिए एयरफोर्स, फायर पुलिस, पुलिस, नागरिक सुरक्षा संगठनों ने मिलकर रेस्क्यू चलाया, लेकिन अभी तक आग को पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका। आग से अभी तक किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई। एक पान का दुकानदार लापता है, उसकी तलाश की जा रही है।

ईद के त्योहार को देखते हुए गोदामों में भरा था माल

गुरुवार की रात दो बजे लगी आग को बुझाने में पुलिस प्रशासन समेत बड़ी मात्रा में सरकारी हमला लगा हुआ है। दमकल की 35 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। कोपरगंज मैं आग की चपेट में आए सभी काम्प्लेक्स ककेगोदाम ईद का त्यौहार होने से खचाखच भरे थे। सुबह लपटें कम होने पर शॉप मालिक माल निकालने पहुंचे। इमारत कमजोर हो जाने से अंदर जाने से लोगों को रोका गया। आगे की दुकानों से कई व्यापारियों ने अधजला माल बाहर निकाला तो बर्बादी देख बदहवास से हो गए। सुबह आग की घटना की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ पहुंच गई। लपटें थमने के बाद उठ रहे धुआं की परवाह किए बिना ही लोग दुकानों व गोदामों का माल निकालने के लिए पहुंच गए। पुलिस ने दुकानदारों उनके कर्मचारियों को अंदर जाने से रोका। शॉप के दुकानदार बची व अधजली गांठें निकालने में जुट गए।

Previous articleबुलंदशहर में बड़ा हादसा: मकान में विस्फोट से चार लोगों की मौत
Next articleसरकारी धन से संचालित मदरसों में मजहबी शिक्षा कैसे दी जा सकती है, हाईकोर्ट का केंद्र और यूपी सरकार से सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here