इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी सभी पांच याचिकाएं खारिज कीं

0
126

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के स्वामित्व को लेकर वाराणसी की एक अदालत में लंबित मूल वाद की पोषणीयता और ज्ञानवापी परिसर का समग्र सर्वेक्षण कराने के निर्देश को चुनौती देने वाली सभी पांच याचिकाएं मंगलवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान कहा कि वर्ष 1991 में वाराणसी की अदालत में दायर मूल वाद पोषणीय (सुनवाई योग्य) है और यह पूजा स्थल अधिनियम, 1991 से निषिद्ध नहीं है। ये याचिकाएं ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा दायर की गई थीं। इन याचिकाओं में वाराणसी की अदालत के आठ अप्रैल 2021 को दी गईउस व्यवस्था को भी चुनौती दी गई थी, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया था।

Previous articleश्रीराम जन्मभूमि और संसद पर आतंकी हमले को पीएसी ने किया था विफल : योगी आदित्यनाथ
Next articleयूपी के 57 जिलों में खुलेंगे साइबर थाने, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here